post 728x90

प्रधान व गाव वालों ने शराब के ठेका को बंद करने के लिए आवाज़ उठाई

जिला हमीरपुर सरीला तहसील के ग्राम बिलगांव देसी शराब का ठेका बंद कराने के लिए एकत्रित हुए ग्रामीण

तहसील सरीला के गांव बिल गांव में देसी शराब का ठेका बंद कराने के लिए प्रधान सहित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन वर्तमान प्रधान रामपाल राजपूत पूर्व प्रधान भारत सिंह राजपूत के साथ सभी ग्रामवासी एकत्रित हुए उन्होंने बताया ठेका खोलने से गांव की महिलाओं लड़कियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ठेका सरीला मुस्कुरा के मेन मार्ग में स्थापित है उसी रास्ते पर धार्मिक स्थल स्कूल जन सेवा केंद्र पंचायत भवन आदि सभी जगह जाने का मार्ग है तो औरतों महिलाओं को जाने में काफी समस्या होती है लोग बाग नशा करते हैं और नशा की सामग्री धार्मिक स्थलों में फेंक देते हैं उल्टी-सीधी भाषा का प्रयोग करते हैं और नशा करके एक दूसरे से अपनी खुन्नस निकालते हैं गाली गलौज भी होता है जिससे आसपास रह रहे परिवारों को भी खांसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो सभी  वर्तमान प्रधान रामपाल राजपूत जी ने बताया कि ठेका बंद ना होने से गांव की जनरेशन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और घटनाएं भी हो रही हैं सभी ग्रामवासी चाहते हैं ठेका बंद हो जाए ताकि गांव के बच्चे गलत दिशा में ना जा सके और गांव सुरक्षित रहे सभी लोग खुशहाल रहे धार्मिक स्थल साफ रहे मैं लाया आने जाने में अपने आप को सुरक्षित महसूस करें आने वाले समय में कोई अनहोनी ना हो

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे