post 728x90

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में दादी प्रकाशमणि जी का स्मृति दिवस मनाया गया

बिजनौर नजीबाबाद रमेश नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दादी प्रकाशमणि जी का 15वां स्मृति दिवस मनाया गया कार्यक्रम में सुभाष नगर से पहुंची प्रधान नांदनी बहन ने दादी प्रकाशमणि जी के स्मृति दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की व ब्रह्माकुमारी शालू बहन ने दादी प्रकाशमणि जी के जीवन के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित भाई-बहनों को समझाया साथ में दादी जी के गुणों को अपने जीवन में धारण करने को कहा इस कार्यक्रम में उमेश भाई शमशेर सिंह राठी जगत भाई बीनू माता गीता बहन शकुंतला माता आदि भाई-बहन मौजूद रहे

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे