खातौली पुलिस द्वारा चोरी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, सबमर्सिबल मोटर, केबल सहित को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
खातौली पुलिस द्वारा चोरी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

खातौली पुलिस द्वारा चोरी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, सबमर्सिबल मोटर, केबल सहित को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
कोटा खातौली थाना क्षेत्र 18 सितम्बर को कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि 30 अगस्त व 31 अगस्त की रात्रि को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोला परिसर में लगी हुई सबमर्सिबल मोटर व 100 मीटर लंबी केवल पानी की बोरवेल से अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए इस पर पराक्रम दर्ज कर मुलजिम राकेश केवट पुत्र फूलचंद उम्र 30 साल , भोज राज पुत्र रामकरण जाति प्रजापत निवासी निमोला थाना खातौली को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की