post 728x90

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडल कांग्रेस और नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान बैठक हुई सम्पन्न

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडल कांग्रेस और नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान बैठक हुई सम्पन्न

मांगरोल मांगरोल कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंडल कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेस जनों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी कांग्रेस जनों ने ध्वनिमत मत क्षेत्र कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया और बारा जिला प्रमुख समाजसेविका उर्मिला जैन भाया पर कुछ और असामाजिक तत्वों द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया व ‍ सामाजिक ताना-बाना को ताक में रखकर अनर्गल बातें करने वालो के खिलाफ हर तरफ से विरोध करने के लिए हम तैयार हैं और आने वाले समय में हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर पुरजोर विरोध करेंगे पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार सच्चे जन सेवक व राजस्थान के कद्दावर नेता जननायक ‌ प्रमोद जैन भाया व उनके परिवार पर अमर्यादित टिप्पणी व भाषा का प्रयोग किया जा रहा है उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर कांग्रेस कार्यकर्ता इसका मुंहतोड़ जवाब देगा और आगामी दिनों में हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा सभी वक्ताओं ने और कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय में विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देने का संकल्प लिया आज की मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं ने यदि किसी भी आदमी ने भाया साहब के प्रति बिना सबूत अलग-अलग बयान बाजी किया तो मुंहतोड़ जवाब देंगें आज की मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव हंसराज मीणा व नगर पालिका अध्यक्ष कौशल किशोर सुमन वह अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा नगर अध्यक्ष डॉ एम आई खान नगर मंडल अध्यक्ष महावीर पांचाल मंडल अध्यक्ष सर वाली लालचंद मीणा मंडल अध्यक्ष बमोरी कला जसराज नागर मंडल अध्यक्ष ईश्वरपुरा कौशल चौधरी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष जमील अहमद पूर्व अध्यक्ष नाहिदा बेगम पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी सीसवाली नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश खान जिला उपाध्यक्ष मनोज नागर रिझिया वरिष्ठ नेता सोहनलाल चौरसिया बारा सरपंच संघ अध्यक्ष लखन जी मीणा‌‌‍ पूर्व वाइस चेयरमैन हेमराज शर्मा पूर्व वाइस चेयरमैन असगर अली रफीक जी बाड़ी हाजी रफी प्रमोद जैन टीटू जीतू पाराशर प्रेम सिंह जी हाडा शीशूपाल मीणा युवा नेता जितेंद्र मीणा रामपुरा हिमांशु मुकाती प्रवीण शर्मा भूपेंद्र दाधीच राजेंद्र सुमन कमल सुमन राम अवतार मीणा घनश्याम गाजोरिया रघुवीर बेरवा घासी लाल बेरवा साहबलाल बेरवा कालू लाल बेरवा मोहनलाल बेरवा कन्यालाल नागर डायरेक्टर बालमुकुंद नागर नरेंद्र बैरवा धनजी मीणा सुरेंद्र खंडेलवाल मोहम्मद इमरान टीकम नागर महेंद्र नागर कन्हैया लाल मीणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर नागर नरेश मीणा डॉ रवि नागर चंद्र प्रकाश मानव चंद्र प्रकाश मानव सत्यनारायण नागर ‌ ललित मीणा योगेंद्र मीणा लालचंद बेरवा बाबूलाल चंदेल कृष्ण मुरारी मीणा सोहेल खान शादाब यवन टेलर जफर इकबाल लोकेश बेरवा वेद प्रकाश यादव गिरिराज गौतम विशाल गालव रानी यादव लक्ष्मी रावल हेमलता रावल एस यन पवार ‌ महावीर मीना मुरली सौभाग्य मल मीणा सौभाग्य मल मीणा बलराम मीणा हरिराम सोया रेवाड़ी लाल काका गजानन रेगर महेंद्र सुमन गजानंद रेगर महावीर सुमन सत्यवीर सुमन सत्यवीर भार्गव इकबाल हुसैन एकराज राय का जगदीश बेरवा सौभाग्य थानिवाल रामस्वरूप मीणा गजानन प्रजापत बनवारी मीणा राधेश्याम गुर्जर राजेंद्र सुमन इंदर राज मीणा नारायण गोस्वामी रवि मीणा इकबाल भाई इमरान जफर भाई हेमराज सुमन घासी लाल जी सुमन बिरजू यादव रामस्वरूप मीणा छतरपुरा चिंटू गालव महेंद्र गहलोत स्वतंत्र जैन रवि जैन हेमंत गौतम अशफाक प्रमोद नागर कौशल किशोर नागर अशफाक हेमंत यादव अख्तर हुसैन बख्तावर जफार भाई ‌ महावीर ‌नागर रूपनारायण नागर श्याम चौधरी महेंद्र चौधरी कृष्ण गोपाल सुमन धारीवाल सोनू बेरवा जोधराज बेरवा भवानी शंकर नागर सत्तार भाई राधाकिशन मीणा आदि 500 कार्यकर्ता मौजूद थे

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे