post 728x90

टेधा ग्राम पंचायत में इन दिनों लाखों पैसे का वारा न्यारा सचिव के द्वारा किया गया लेकिन उच्च अधिकारी सचिव को बचाते दिख रहे*

टेधा ग्राम पंचायत में इन दिनों लाखों पैसे का वारा न्यारा सचिव के द्वारा किया गया लेकिन उच्च अधिकारी सचिव को बचाते दिख रहे*

*टेधा ग्राम पंचायत में इन दिनों लाखों पैसे का वारा न्यारा सचिव के द्वारा किया गया लेकिन उच्च अधिकारी सचिव को बचाते दिख रहे*

*शहडोल जिले से बड़ी खबर है आज दिनांक तक सचीव के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई ग्राम पंचायत टेंघा जनपद पंचायत बुढार का पंचायत खाते का पैसा पूर्व सचिव श्रीमती द्रोपती प्रजापति एवं वर्तमान सरपंच श्री चुन्नीलाल सिंह के द्वारा बजार बैठकी की राशि का गबन किया गया आज दिनांक तक कोई भी अधिकारी कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार, को समस्त ग्रामवासी पंचायत प्रतिनिधि जनपद प्रतिनिधि के द्वारा अधिकारियों को लिखित पत्र दिया गया मगर अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया गया आज दिनांक तक इन निम्न कार्यों की जांच नहीं की गई जो निम्नानुसार है _*

*1_ग्राम पंचायत अंतर्गत बोडरीडोल मैं बिना सीसी रोड बनाएं डेढ़ लाख रुपया निकाल लिया गया जबकि वहां सीसी रोड बना ही नहीं आज तक,!*

*2_यात्री प्रतीक्षालय टेंघा से ननका प्रजापति के घर तक जो सीसी रोड बनाया गया वह गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया जो जांच योग्य है! और मजे की बात तो यह है कि बिना मूल्यांकन के ही 250000 रुपया निकाल लिया गया!*

*3_बाजार बैठकी की वसूली राशि आज दिनांक तक पंचायत खाते में जमा नहीं किया गया लगभग 150000 रुपए सरपंच और पूर्व सचिव के द्वारा गबन किया गया जो जांच योग्य है!*

*4_बाजार के पास बना सामुदायिक शौचालय की जांच कराई जाए जो गुणवत्ता विहीन है और आज तक काम अधूरा पड़ा हुआ है जबकि पैसा निकल गया है,!*

*5_बाजार के समतलीकरण के नाम से ₹120000 का गबन किया गया जबकि यहां थोड़ा बहुत काम किया गया!*

*6_अमृत सरोवर बुरी डोल में गुणवत्ता विहीन हुआ है और कई फर्जी हाजिरी डालकर पैसे का गबन किया गया है जबकि कुल 25 मजदूर काम करते थे और लगभग 95 मजदूरों का मास्टर पर हाजिरी भरा गया है जो जांच योग्य है!*

*7_ग्राम पंचायत अंतर्गत बनाए गए लिस्ट फिट शोकत गड्ढा में गुणवत्ता विहीन कार्य कराया गया!*

*जबकि ग्राम पंचायत टेंघा का निरीक्षण आदरणीय जिला पंचायत सीईओ साहब के द्वारा किया भी जा चुका है और जांच के निर्देश भी दिए जा चुके हैं मगर आज तक किसी भी प्रकार की जांच हुआ ही नहीं और कोई कार्यवाही नहीं हुई अगर जांच नहीं होती तो ऐसे भ्रष्ट सरपंच सचिवों का हौसला बढ़ेगा जिससे पंचायत अंतर्गत आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।*

जनपद पंचायत बुढार सदस्य ने लगाया कई आरोप जिससे भ्रष्टाचार का खोला पिटारा 

जनपद पंचायत बुढार सदस्य 




post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे