ग्राम बैरिहा की कठना नदी के तेज बहाव में कल शाम बहा युवक रात भर परिजन करते रहे युवक की तलाश* अमलाई पुलिस को दी गयी सूचना मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम, युवक की तलाश जारी

ग्राम बैरिहा की कठना नदी के तेज बहाव में कल शाम बहा युवक रात भर परिजन करते रहे युवक की तलाश* अमलाई पुलिस को दी गयी सूचना मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम, युवक की तलाश जारी
अनुपपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बैरिहा में कठना नदी पार करते समय तेज बहाव में शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे नंदू बैगा पिता रतन बैगा निवासी ग्राम बैरिहा पोस्ट रामपुर थाना अमलाई जिला शहडोल तेज बहाव होने के कारण पानी में बह गया जिसकी जानकारी लगते ही ग्राम बैरिहा निवासी कृषक एवम सामाजिक कार्यकर्ता पंडित अखिलेश त्रिपाठी ने तुरंत अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश नारायण शर्मा को फोन के माध्यम से जानकारी दी। जिसके तुरंत आधे घण्टे के अंदर थाना प्रभारी अमलाई दल बल सहित
मौके पर पहुंचे जहां देर रात तक पुलिस व परिजनों द्वारा नदी किनारे सर्चिंग की गई। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण युवक का कहीं पता नही चला । आज सुबह से
एनडीआरएफ टीम व गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश जारी है।