post 728x90

भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम शर्मा मंडल मीडिया प्रभारी बने ।*

भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम शर्मा मंडल मीडिया प्रभारी बने ।*

शहडोल. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा जी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितेंद्र शर्मा जी, सम्भागीय प्रभारी श्री शारतेन्दु तिवारी, जिला प्रभारी श्री पीताम्बर टोपनानी जी, जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी एवं बुढार मंडल अध्यक्ष श्री कामाख्या नारायण राय जी के नेतृत्व में श्री घनश्याम शर्मा (पत्रकार) को मंडल मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है । श्री संतोष द्विवेदी ओरिएंट पेपर मिल्स अमलाई में सेवारत हैं, साथ ही वहां मजदूर यूनियन के पदाधिकारी भी हैं श्री द्विवेदी जी की धर्मपत्नी नगर परिषद बकहो में पार्षद भी है श्री द्विवेदी जी भारतीय जनता पार्टी के कई अहम पदो पर कार्य कर चुके हैं श्री घनश्याम शर्मा जी पेशे से पत्रकार हैं क्षेत्र मे इनकी पकड बहुत मजबूत है श्री द्विवेदी जी को मंडल महामंत्री और श्री घनश्याम शर्मा जी को मंडल मीडिया प्रभारी बनने से बकहो नगर परिषद क्षेत्र में खुशी की लहर है निश्चित ही इनके पद में आने से भाजपा में एक नई उर्जा मिलेगी ।

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे