post 728x90

PAK vs HKG: पाकिस्तान ने दर्ज की एशिया कप की सबसे बड़ी जीत, हॉन्गकॉन्ग 38 रन पर ढेर; रविवार को पाकिस्तान का भारत से मुकाबला

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 में क्वालीफाई किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम वे मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की अर्धशतक की मदद से 193 रन बनाए। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में 38 रनों पर ऑल आउट हो गई।

PAK vs HKG: पाकिस्तान ने दर्ज की एशिया कप की सबसे बड़ी जीत, हॉन्गकॉन्ग 38 रन पर ढेर; रविवार को पाकिस्तान का भारत से मुकाबला

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से हराकर सुपर 4 में क्वालीफाई किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम वे मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की अर्धशतक की मदद से 193 रन बनाए। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में 38 रनों पर ऑल आउट हो गई। यह एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत है। टी-20 हॉन्गकॉन्ग का यह सबसे छोटा स्कोर है।

बता दें कि ग्रुप-ए भारत और पाकिस्तान और ग्रुप- बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 में क्वालीफाई किया है। अब रविवार को सुपर-4 में पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। रिजवान के 57 गेंद में 78, फखर जमान ने 41 गेंदों पर 53 और खुशदील शान ने 15 गेंदों पर 35 रन बनाए। हॉन्गकॉन्ग के लिए दोनों विरेट एहसान खान ने दोनों विकेट लिए। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 193 रनों का टारगेट खड़ा किया।

194 रनों के लक्ष्य के जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यागा 8 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शदाब खान ने 4, मोहम्मद नवाज ने 3,नसीम शाह ने 2 और शाहनवाज दहानी ने 1 विकेट लिया।

टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

38 रनों पर ढेर होकर हॉनगकॉन्ग ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए। टी-20 क्रिकेट में यह किसी टीम द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। साल 2018 में कराची में कैरेबियाई टीम 60 रन पर सिमट गई थी। 2010 में न्यूजीलैंड की टीम 80 और 2018 में स्कॉटलैंड की टीम 82 रनों पर ऑल आउट हो गई।

टी-20 में हॉन्गकॉन्ग का सबसे छोटा स्कोर

टी-20 में हॉन्गकॉन्ग का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम का सबसे कम स्कोर 69 रन था। नेपाल ने उसे 2014 में इस स्कोर पर आउट किया था। वहीं 2022 में उगांडा के खिलाफ टीम ने 9 विकेट पर 87 रन बनाए थे। इसके अलावा 2017 में ओमान के खिलाफ टीम 87 रनों पर सिमट गई थी। यह टी-20 में रन के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने दर्ज किया है। टीम ने केन्या को 2007 में 172 रनों से हराया था। टीम इंडिया और पाकिस्तान इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है। साल 2018 में आयरलैंड को टीम ने 143 रनों से हराया था। वहीं पाकिस्तान 2018 में ही वेस्टइंडीज को 143 रनो से ही हराया था।

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे