post 728x90

ASIA CUP: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना; टूर्नामेंट में हिस्सा लेना संदिग्ध

एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यही नहीं, उनका एशिया कप 2022 में हिस्सा लेना भी संदिग्ध बताया जा रहा है।

ASIA CUP: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना; टूर्नामेंट में हिस्सा लेना संदिग्ध

एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यही नहीं, उनका एशिया कप 2022 में हिस्सा लेना भी संदिग्ध बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि राहुल द्रविड़ के टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ दुबई जाने की संभावना नहीं है। एशिया कप 2022 27 अगस्त 2022 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से होगी। एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट है।

एशिया कप में भारत को ग्रुप चरण में दो मैच खेलने हैं। पहला मैच पाकिस्तान से है। दूसरे मैच 31 अगस्त को होगा। हालांकि, उस मैच के लिए अभी टीम तय नहीं हुई है। उस टीम का फैसला एशिया कप क्वालिफायर से होगा। एशिया कप क्वालिफायर के मुकाबले 20 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। यूएई ने अपने 2 में से दोनों मैच जीत लिए हैं। हॉन्गकॉन्ग और कुवैत ने एक-एक मैच खेले हैं और उनमें जीत हासिल की है।


post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे