post 728x90

कानपुर में IT रेड से पहले बुलियन और

कानपुर में IT रेड से पहले बुलियन और रियल स्टेट कारोबारियों को छापेमारी की भनक लग गई थी। छापेमारी के दौरान कारोबारियों के मोबाइल और लैपटॉप से डेटा डिलीट मिले थे। इसके बाद IT की टीमों को 8 फोरेंसिक टीमों को दिल्ली और मुंबई से बुलाना पड़ा। इन फोरेंसिक टीमों ने मोबाइल और लैपटॉप से डेटा रिकवर किया तब जाकर तमाम सारी जानकारी सामने आ सकी। अफसरों की मानें तो सूचना लीक होने की आशंका है।



छापेमारी की भनक लगते ही ठिकाने लगा दिया कैश और गोल्ड

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे