post 728x90

किसान भारत की ताकत, उनकी बात सुनने से देश की कई समस्याओं का समाधान संभव : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने रविवार को कहा कि किसान भारत की ताकत हैं और ‘‘अगर हम उनकी बात सुनें और उनकी बात समझें'' तो देश की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. Rahul Gandhi ने आठ जुलाई को हरियाणा के सोनीपत के मदीना गांव में धान के खेतों की अपनी यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया.

किसान भारत की ताकत, उनकी बात सुनने से देश की कई समस्याओं का समाधान संभव : राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने रविवार को कहा कि किसान भारत की ताकत हैं और ‘‘अगर हम उनकी बात सुनें और उनकी बात समझें'' तो देश की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. Rahul Gandhi ने आठ जुलाई को हरियाणा के सोनीपत के मदीना गांव में धान के खेतों की अपनी यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. करीब 12 मिनट के वीडियो में गांधी किसानों और उनके परिवारों के साथ बातचीत करते, खेतों की जुताई करते, धान के पौधे रोपते और बाद में किसानों के साथ खाना खाते हुए दिखे हैं.

कांग्रेस नेता ने शॉर्ट वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘किसान हैं भारत की ताकत. सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई. वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं.'' गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘‘उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया और दिल खोल कर कई बातें हुईं. गांव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं.''

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भारत के किसान सच्चे और समझदार हैं. अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं. जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं, तो साथ में एमएसपी और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं. अगर हम उन्हें सुनें, उनकी बात समझें, तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं.''

कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को एकजुट करने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है- उनका उगाया हुआ अनाज देश की हर थाली का हिस्सा है, लेकिन उनकी तपस्या का सही फल और सम्मान नहीं मिलता है.''

कांग्रेस महासचिव Jairam Ramesh ने गांधी का वीडियो साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो' यात्रा को आगे बढ़ाते हुए किसानों और कृषि श्रमिकों से मुलाकात की थी. रमेश ने कहा कि गांधी ने किसानों के साथ समय बिताया, उनकी बात सुनी और उनके संघर्षों, समस्याओं और शिकायतों को समझा.

रमेश ने कहा, ‘‘किसानों ने बताया कि उन्हें किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. क्यों खेती करना पहले से ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है. ‌महंगाई की मार से वे किस तरह परेशान हैं. कृषि क्षेत्र में निजीकरण से किसे फ़ायदा हो रहा है?'' कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया, ‘‘उन लोगों ने कहा कि उनके भी कुछ सपने हैं. वे भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. लेकिन सरकार की तरफ़ से कोई मदद नहीं मिल रही है.'' रमेश ने कहा, ‘‘हम किसानों एवं कृषि श्रमिकों के संघर्ष को सलाम करते हैं. हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं. हमें उनकी हर बात सम्मान और विनम्रता से सुननी चाहिए.''

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे