Monsoon Hacks: बारिश के मौसम में कपड़ों से बदबू दूर भगाने के लिए अपनाएं ये Tips
Monsoon Hacks:बरसात का मौसम शुरू होते ही घर की महिलाओं के सामने सबसे बड़ी परेशानी धुले हुए कपड़ों को सुखाने की आती है। कपड़ों को अगर हवा न लगे तो उनमें से बदबू आने लगती हैं। बदबूदार कपड़े पहनने से व्

Monsoon Hacks: बरसात का मौसम शुरू होते ही घर की महिलाओं के सामने सबसे बड़ी परेशानी धुले हुए कपड़ों को सुखाने की आती है। कपड़ों को अगर हवा न लगे तो उनमें से बदबू आने लगती हैं। बदबूदार कपड़े पहनने से व्यक्ति को स्किन डिजीज होने का खतरा बना रहता है।अगर आपको भी बारिश के मौसम में इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
बारिश के मौसम में कपड़ों से बदबू दूर करने के उपाय-
सिरका और बेकिंग सोड़ा का यूज-
कई बार डिटर्जेंट से कपड़े धोने के बाद भी उनमें से बदबू नहीं जाती। ऐसे में आप कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट के साथ पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका या बेकिंग सोडा मिला दें। ऐसा करने से आपके कपड़ों से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।
नींबू का रस करें कमाल-
बरसात के मौसम में नमी होने की वजह से गीले कपड़ों में से बदबू आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में यदि आप कपड़े धोते समय नींबू के रस का इस्तेमाल करेंगे, तो कपड़ों में से बदबू नहीं आएगी।
कपड़े इकट्ठा करने से बचें-
बरसात के दिनों में इकट्ठा करके रखे गए गीले कपड़ों से जल्दी ही बदबू आने लगती है। ऐसे में आप अपने कपड़ों को शेड में ही रस्सी पर अलग-अलग करके फैला दें, वातावरण में नमी होने के बावजूद आपके कपड़ों से बदबू नहीं आएगी।