post 728x90

लगातार गिरता जा रहा फिल्म `अदिपुरुष' का कलेक्शन,सोमवार को सबसे कम हुई कमाई

लगातार गिरता जा रहा फिल्म `अदिपुरुष' का कलेक्शन,सोमवार को सबसे कम हुई कमाई

नई दिल्ली।प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' की बॉक्स ऑफिस पर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म वर्ल्डवाइड जहां ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब इस माइथोलॉजिकल फिल्म की कमाई धीरे-धीरे घट रही है।

शुरुआती वीकेंड पर अच्छी कमाई करने वाली प्रभास-कृति सेनन स्टारर इस फिल्म पर वीकडेज का बहुत ही बुरा असर हुआ। रविवार को जहां 'आदिपुरुष' ने खुद को थोड़ा संभाला, तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को 11 दिनों में फिल्म का अब तक सबसे कम कलेक्शन हुआ। चलिए आपको बताते हैं, सभी भाषाओं में फिल्म की टोटल कितनी कमाई हुई है।

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' ने पहले ही वीकेंड पर 200 करोड़ की कमाई पूरी कर ली थी। इसके बाद बीते सोमवार से फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे गिरा। इंडिया में हर बढ़ते दिन के साथ इस विवादित फिल्म की कमाई घट रही है।

फिल्म ने हिंदी भाषा में सोमवार को यानी कि 11वें दिन महज सिंगल डे पर 1.27 करोड़ की कमाई की है, जबकि तेलुगु भाषा में फिल्म ने 10 वें दिन 3.53 करोड़ का बिजनेस किया।

फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 277.02 करोड़ नेट और 325. 5 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया है। 300 करोड़ तक पहुंचने के लिए भी फिल्म को काफी हाथ-पैर मारने पड़ रहे हैं।

इसके अलावा तमिल भाषा में 'आदिपुरुष' ने 11दिनों में महज 3.53 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है। आदिपुरुष के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 10 दिन में ये फिल्म टोटल 450 करोड़ की कमाई कर चुकी है। आपको बता दें कि मेकर्स ने हाल ही में आदिपुरुष के गिरते कलेक्शन को देखते हुए सोमवार को फिल्म के टिकट प्राइस कम करने की जानकारी फैंस को दी थी। 3D वर्जन में फिल्म की टिकट महज 112 रुपए में उपलब्ध है।

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे