post 728x90

पुलिस के हत्थे चढ़े दो फर्जी विधायक

Hamirpur police have arrested two fake MLAs

हमीरपुर में पुलिस ने अवैध वसूली करने के आरोप में दो फर्जी विधायकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई, जिसमें भाजपा का झंडा लगा है और गाड़ी पर विधायक लिखा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे और अवैध वसूली से अर्जित की गई रकम बरामद की है. पुलिस ने उनके खिलाफ 5-5 मुकदमे दर्ज किए हैंपूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले हैं. हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने बताया कि आरोपी अनिरुद्ध सिंह और निर्भय सिंह काफी  समय से स्कॉर्पियो गाड़ी में हूटर लगाते हुए विधायक लिखकर अवैध वसूली कर रहे थे. उनके दो ट्रक हमीरपुर से मौरम लेकर निकलते हैं. इसी की आड़ में ये  आड़ में ये दोनों अन्य ट्रकों से खुद को विधायक बताकर अवैध वसूली करते थे. दोनों आरोपियों के ट्रक बरामद कर लिए गए हैं

सदर कोतवाली पुलिस के अनुसार उन्हें रात में सूचना मिली थी कि दो युवक अपने आपको विधायक बताकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैंपुलिस ने दबिश दी  तो दोनों आरोपियों ने अपनी स्कार्पियो से भागने की कोशिश की. इस दौरान एक सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई. पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर दोनों  को गिरफ्तार कर लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से तमंचा और कारतूस सहित 71,490 रुपए मिले.  

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे