घर से काम के लिए निकला लड़का हुआ ला पता
Missing :The boy who left home for work
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खंडेह का है जहां संदीप पुत्र डोमा प्रजापति उम्र 18 वर्ष कद 4.5 फुट रंग सांवला जो अपनी बहन के पास नोएडा में रह रही थी उसके पास काम करने के लिया गया था जो सेक्टर 41बरोला में काम करता था कुछ दिन काम करने के बाद वह दिनांक 14/जुलाई /2022 को सुबह काम के लिया निकाल था जो कि अभी तक वापस नहीं आया जिसमें घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया