post 728x90

स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया शुरू

Swami Brahamahananda award application begin

स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार आवेदन प्रक्रिया 2022के लिए आवेदक अपना आवेदन सोलह जुलाई से चौदह अगस्त तक कर सकते हैं। स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार समिति ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नियत तिथि तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे कि जैसा की यह पुरस्कार बुंदेलखंड में शैक्षिक क्रांति करने वाले त्याग मूर्ति स्वामी ब्रह्मानंद जी के दो विशेष अवदानों शिक्षा एवं गो सेवा से प्रेरित होकर प्रत्येक वर्ष भारतीय एवं गैर भारतीय ऐसे नागरिकों को प्रदान किया जाता है।जो शिक्षा एवं गो सेवा में विशिष्ट कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष पुरस्कार के आवेदन करने की पात्रता आपके द्वारा गो सेवा में किये जा रहे अतुलनीय कार्य है। इस पुरस्कार में विजेता को पुरस्कार स्वरूप स्वामी ब्रह्मानंद जी की कांस्य प्रतिमा, कांस्य पदक,सनद अंगवस्त्र एवं सम्मान स्वरूप दस हजार रुपए की भारतीय मुद्रा प्रदान की जाती है। आवेदक आवेदन पत्र समिति की बेवसाइट www.the sbaward.comसे डाउनलोड कर सकते हैं।

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे