Oops Moment: अंकिता लोखंडे ने ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए ऐसा काम, ट्रोलर्स ने जमकर लगाई क्लास

अंकिता लोखंडे स्टाइल के मामले में कभी पीछे नहीं रहती हैं। सिल्क की साड़ियों में जहां उनका ट्रेडिशनल लुक दिखाई देता है। वहीं मौका मिलते ही वो बोल्ड अंदाज में भी नजर आ ही जाती हैं। लेकिन कई बार बोल्डनेस के चक्कर में एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अंकिता लोखंडे के साथ। जब वो पति विकी जैन के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची।
दरअसल, इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची अंकिता लोखंडे ने सीग्रीन कलर का शिमरी गाउन पहना था। जिसकी बैकलेस डिजाइन के साथ ही डीप प्लजिंग नेकलाइन काफी बोल्ड दिख रही थी। वहीं इस हॉल्टर नेक डिजाइन के गाउन पर थाई हाई स्लिट भी बनी थी। जिसके साथ लांग ट्रेल ऐड थी। अंकिता ने इस ग्लैमरस लुक को कर्ली बालों को हाई बन के साथ स्टाइल किया था।
जिसमे वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही थीं। अंकिता के इस लुक का वीडियो सामने आया है। जिसमे वो कार से उतरते समय किसी भी तरह के ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए नेकलाइन पर हाथ रख लेती हैं। अंकिता की इस हरकत को देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उऩ्हें जमकर सुनाया। एक यूजर्स ने कहा कि जब अनकंफर्टेबल होती हैं तो और पहनना भी जरूरी है। तो वहीं एक यूजर ने उन्हें ऐसे कपड़े ना पहनने की सलाह दी जो कंफर्टेबल ना हो।
इन दिनों अंकिता लोखंडे पति विकी जैन के साथ लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं। जिसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पर भी साफ नजर आती हैं। पिछले दिनों ही अपने नए घर में गृह प्रवेश करने के बाद अंकिता ने घर की झलक का वीडियो साझा किया था। जिसमे वो अपने घर के हर कोने के साथ ही रिश्तेदारों से भी मिलवाती दिख रही थीं। अंकिता ने इस वीडियो को क्योंकि सास भी कभी बहू थी के स्टाइल में बनाया था। जिसे देखने के बाद मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कमेंट किया था।