Fashion Mistake: गाउन पहनते समय करती हैं ये गलतियां, तो इन टिप्स को रखें याद

शादियों के सीजन में लड़कियां इन दिनों गाउन पहनना पसंद कर रही हैं। फ्यूजन लुक में गाउन काफी ज्यादा ट्रेंड में है और काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर वो लड़कियां जो हैवी इंडियन आउटफिट को पहनने से बचती हैं। जिन्हे साड़ी या फिर लहंगा पहनना मुश्किल लगता है। उन्हें ये लुक काफी पसंद आता है। लेकिन फ्यूजन लुक में गाउन को पहनते समय कई सारी लड़कियां मिस्टेक कर देती हैं। अगर आप भी इस तरह की गलतियों को दोहराती हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं
कई बार लड़कियां गाउन तो पहनती हैं। लेकिन इसके साथ मेकअप और ज्वैलरी पहनने में वहीं लहंगा वाला लुक लाने की कोशिश करती हैं। जो कि पूरे लुक को बिगाड़ देता है। अगर आप फ्यूजन लुक चाहती हैं तो इस तरह की गलतियों को बिल्कुल भी ना दोहराएं।
हैवी ज्वैलरी
गाउन चाहे कितना भी लाइटवेट हो लेकिन अपनी फुल लेंथ की वजह से वो काफी हैवी दिखता है। ऐसे में इसके साथ भारी-भरकम ज्वैलरी को कभी ना मैच करें। इससे पूरा लुक ओवर दिखने लगता है।
फुटवियर की च्वॉइस हो सही
भारी-भरकम गाउन को संभालना आसान काम नहीं होता है। ऐसे में साथ में अगर आप हाई हील्स को पहन रही हैं। और आपको इसकी आदत नही है। तो चलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए गाउन के साथ हमेशा कंफर्टेबल और आसानी से चल लेने वाले फुटवियर को ही पहनें।
हेयरस्टाइल
गाउन की एंब्रायडरी के हिसाब से हेयरस्टाइल को चुनने में ही समझदारी है। क्योंकि अगर आपने मिरर वर्क वाला गाउन चुना है। तो इसके साथ बन को बनाएं। जिससे कि बाल बार-बार गाउन में फंसे नहीं। अगर बाल छोटे हैं तो ठीक हैं नही तो बालों को समेटकर हेयरस्टाइल करने से लुक भी खूबसूरत लगेगा और आपको गाउन में बाल फंसने की समस्या भी परेशान नहीं करेगी।
मेकअप
गाउन के साथ लाइट या न्यूट्रल टोन का मेकअप खूबसूरत लगेगा। और आपके आउटफिट को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का मौका मिलेगा। गाउन को हाईलाइट करना है तो मेकअप को बिल्कुल हल्का ही रखें।