Esha Gupta: बोल्ड दिखने के लिए ईशा गुप्ता ने पहनी बॉडी फिटिंग ड्रेस, कीमत सुन चकरा जाएगा सिर

ईशा गुप्ता अपने बोल्ड लुक्स से फैंस को दीवाना बनाती हैं। फिर वो चाहे कैसा भी फोटोशूट हो, ईशा डीप नेकलाइन, बॉडीकॉन ड्रेस और बिकिनी लुक्स में इंप्रेस करते दिखती हैं। अभी हाल ही में ईशा का नया फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो सफेद रंग की ड्रेस में रेडी हैं। सिंपल सी नजर आ रही इस बॉडीकॉन ड्रेस की कीमत सुन किसी को भी हैरानी हो सकता है। दरअसल, ईशा गुप्ता ने सफेद रंग की बॉडी फिटिंग ड्रेस को पहन पोज दिया है। जिसकी हॉल्टर नेक और स्लीवलेस डिजाइन जहां स्टाइलिश दिख रही है। वहीं बॉडी फिटिंग ड्रेस में ईशा की कर्वी फिगर भी शानदार तरीके से फ्लांट हो रही है। वहीं इस ड्रेस की बैकलेस डिजाइन भी बेहद खास है। क्योंकि इस गोल्डन चेन की डिटेलिंग की गई है। वहीं इस ड्रेस की लांग लेंथ इसे परफेक्ट मैक्सी ड्रेस बना रही है।
ईशा ने इस व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस को न्यूट्रल टोन मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। जिसमे वेल डिफाइन आईब्रो के साथ स्मोकी ब्राउन आई शामिल हैं। वहीं डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक के साथ ईशा ने वेट हेयर लुक दिया है। जिसके साथ कानों में गोल्डन चेन वाली ईयररिंग्स काफी सिजलिंज लुक दे रही है। ईशा की इतनी सेक्सी ड्रेस फ्रेच लेबल एलिसाबेटा के कलेक्शन से ली गई है। जिसकी कीमत भी हैरान कर सकती है।
गोल्डन चेन की डिटेलिंग वाली इस ड्रेस की कीमत एलिसबेटा के ऑफिशियल वेबसाइट पर करीब 1202 अमेरिकी डॉलर में हैं। जिसकी भारतीय रुपये में कीमत है करीब 94,838 रुपये। जिसे सुन किसी का भी दिमाग चकरा सकता है। लेकिन इस लुक को कॉपी करना हर किसी के बस की बात नही है। लेकिन आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस को ऑनलाइन या लोकल मार्केट से खरीद कर लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।