post 728x90

Ananya Pandey: पतली सी कमर पर भारी-भरकम लहंगा पहन अनन्या पांडे ने दिया पोज, बिंदी वाला लुक फैंस को आ रहा पसंद

Ananya Pandey: पतली सी कमर पर भारी-भरकम लहंगा पहन अनन्या पांडे ने दिया पोज, बिंदी वाला लुक फैंस को आ रहा पसंद

अनन्या पांडे इन दिनों ट्रेडिशनल लुक को फॉलो कर रही हैं। तभी तो साड़ी पहनने के बाद अब वो लहंगा पहने नजर आ रही हैं। दरअसल, अनन्या पांडे ने लहंगा पहने अपना ट्रेडिशनल फोटोशूट फैंस के साथ साझा किया है। जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वैसे तो अनन्या ज्यादातर बोल्ड एंड ग्लैमरस कपड़ों में ही नजर आती हैं। शार्ट्स से लेकर बॉडी फिटिंग कपड़ों में वो हमेशा स्लिम फिगर फ्लांट करती रहती हैं। लेकिन इस लेटेस्ट लुक के लिए मिस पांडे ने खूबसूरत से फ्लोरल प्रिंट के लहंगे को चुना है।

अनन्या पांडे ने लेटेस्ट तस्वीरों में लहंगा पहने पोज दिया है। जिसमे फ्लोरल प्रिंट की स्कर्ट के साथ ब्रालेट ब्लाउज शामिल है। सफेद रंग के बेस पर गुलाबी प्रिंट के फूल बने हैं। जिसके साथ मल्टीकलर की शेवरॉन प्रिंट की ब्रालेट ब्लाउज है। वहीं साथ में हैवी फैब्रिक का बना दुपट्टा है। जिस पर प्रिंट बने हैं। ग्रे और पिंक कलर के इस दुपट्टे को अनन्या ने कंधे के एक तरफ रखा है।

वहीं इस भारी-भरकम प्लीट्स वाले लहंगा में अनन्या अपनी पतली कमर को फ्लांट कर रही है। जिसे अनन्या ने तोरानी लेबल से पिक किया है। वैसे मिस पांडे ने अपने इस लुक को मिनिमम एक्सेसरीज और न्यूट्रल मेकअप से बैलेंस किया है। क्योंकि उनकी स्लिम फिगर पर ये लहंगा काफी हैवी दिख रहा है। इसलिए अनन्या ने साथ में केवल हल्की सी ईयररिंग्स कैरी की है। 

जबकि शार्ट बालों को मेसी वेवी कर्ली रखा गया है। वहीं पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ वेल डिफाइन आईब्रो के साथ मस्कारा के डबल कोट और लाइनर के साथ आंखों का मेकअप कंप्लीट किया गया है। जबकि माथे पर लगी छोटी सी बिंदी बेहद खूबसूरत लग रही है। वैसे तो अनन्या कई मौकों पर लहंगा पहने दिख चुकी हैं। लेकिन पिछले दिनों आईफा के मंच पर वो पहली बार साड़ी पहने नजर आई थीं। जिसमे उनका लुक स्टाइलिश दिख रहा था। 



post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे