IGNOU June TEE 2022: कल से 7.70 लाख अभ्यर्थी देंगे इग्नू टीईई परीक्षा, जानें जरूरी नियम
IGNOU June TEE 2022: इग्नू कल 22 जुलाई से जून टर्म एंड एग्जाम का आयोजित करने जा रहा है। परीक्षाएं 5 सितंबर तक चलेंगी। यूनिवर्सिटी ने देश भर में 831 और विदेश में 18 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

IGNOU June TEE 2022: इग्नू कल 22 जुलाई से जून टर्म एंड एग्जाम का आयोजित करने जा रहा है। परीक्षाएं 5 सितंबर तक चलेंगी। यूनिवर्सिटी ने देश भर में 831 और विदेश में 18 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा 82 केंद्र जेल में कैदियों के लिए हैं। टीईई जून परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करने वाले योग्य 769482 छात्रों को हॉल टिकट जारी किए गए हैं।
जानें जरूरी नियम
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि अगर छात्रों के पास हॉल टिकट या एडमिट कार्ड नहीं है, लेकिन उनका नाम अटेंडेंस शीट में है, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जाए।
- परीक्षा केंद्रों को परीक्षा आयोजित करते समय कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
- परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के पास परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में लाने की मनाही है।
IGNOU Admit Card 2022 Download : इग्नू जून टीईई के एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
इग्नू ने टीईई एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिए थे। जून टीईई परीक्षा परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। हालांकि पेपर की अवधि प्रश्न पत्र में लिखी होगी
इग्नू ने कहा है कि क्वेशन पेपर के प्रश्नों का उत्तर केवल उसी भाषा में स्वीकार किया जाएगा जिसमें कोर्स ऑफर किया जा रहा है। अन्य किसी भाषा में दिए गए उत्तरों की चेकिंग नहीं होगी। हालांकि स्टूडेंट्स के पास कोर्स की परीक्षा हिंदी मीडियम में देने का विकल्प रहेगा, भले ही रजिस्ट्रेशन इंग्लिश मीडिय में क्यों न हुआ हो ( लेंग्वेज कोर्सेज को छोड़कर)।