post 728x90

JEE Main 2022 Session 2 Admit Card: आज 629778 उम्मीदवारों के लिए जारी होंगे एडमिट कार्ड, jeemain.nta.nic.in से कर सकेंगे डाउनलोड

JEE Main 2022 Session 2 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2022) के सेशन 2 के लिए परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होगी। NTA ने कहा है, एडमिट कार्ड 21 जुला

JEE Main 2022 Session 2 Admit Card: आज 629778 उम्मीदवारों के लिए जारी होंगे एडमिट कार्ड, jeemain.nta.nic.in से कर सकेंगे डाउनलोड

JEE Main 2022 Session 2 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2022) के सेशन 2 के लिए परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होगी। NTA ने कहा है,
एडमिट कार्ड 21 जुलाई को jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें,इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि NTA सेशन 2 के लिए एडवांस्ड इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा या नहीं।

इस बार, देश भर के लगभग 500 शहरों और भारत के बाहर के 17 शहरों में 629778 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पढ़ें- JEE Main 2022 session 2: दूसरे चरण की परीक्षा 25 से, 62 लाख उम्मीदवार 500 शहरों में देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड आज

बता दें, जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा में, पेपर 1 (BE/BTech) और पेपर 2 (BArch/BPlanning) दोनों उम्मीदवार उपस्थित होंगे। JEE मेन परीक्षा सेशन 1 के परिणाम 11 जुलाई को घोषित कर दिए गए थे। इस साल जेईई मेन में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले कुल 14 छात्र हैं।

JEE Main session 2 : जानें- कैसे डाउनलोड करनाा है एडमिट कार्ड 

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर जाकर "JEE Main session 2 admit card" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब एक नई विंडो खुलेगी, लॉगिन करने के लिए अपना JEE मेन 2022 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।

बता दें, एक उम्मीदवार को दोनों सेशन में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक सत्रों में उपस्थित होता है, तो मेरिट लिस्ट/रैंकिंग तैयार करने के लिए उसके जेईई (मेन) - 2022 एनटीए स्कोर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर विचार किया जाएगा।

post body left

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा खबरे