लगातार पोर्न देखने वालों को करना पड़ता है इन बीमारियों से सामना

चार दिन पहले की बात है मैं शाम के वक्त एक बार में बैठा ठंडी बीयर के आनन्द ले रहा था कि अचानक से मेरे कानों ने सुना, यार! क्या बताऊँ जब तक मैं रोज पोर्न फिल्म नहीं देख लेता तब तक मैं अपनी पत्नी के साथ हमबिस्तर नहीं हो पाता। पोर्न फिल्म देखने के बाद ही मुझे मेरी पत्नी के साथ सम्भोग करने में आनन्द आता है। इन शब्दों को सुनते ही मेरा दिमाग सन्न रह गया। मेरे दिमाग में प्रश्न कौंधा कि ऐसे तो और भी कई युवा होंगे जो इस तरह की हरकतें करते होंगे। यह स्थिति तो तब है जब कि सरकार द्वारा लगभग 900 पोर्न साइट को बैन कर दिया गया है, इसके बावजूद पोर्न साइट देखी जा रही हैं। आज के ज्यादातर युवा पोर्न फिल्मों को देखना पसंद करते हैं या यूं कह सकते हैं कि वो इन फिल्मों के शौकीन है लेकिन उनको पोर्न फिल्म के नुकसान के बारे में शायद ही पता है। पोर्न फिल्में देखने का स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। पोर्न फिल्में देखने के दौरान जहाँ मूड-बूस्टिंग हॉर्मोन का स्त्रावण बढ़ जाता है वहीं दिमाग पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। कोई भी चीज यदि ज्यादा हद तक की जाये तो वह हानिकारक ही होती है, पोर्न की लत भी उसी तरह है जो पीछा आसानी से नहीं छोड़ती है।